गोड्डा। मौलाना आजाद महाविद्यालय बसंतराय में प्रोफेसर नजिरुददीन को प्राचार्य का प्रभार सोपते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय शेखर कुमार व थाना प्रभारी बसंतराय फुलेश्वर प्रसाद सिंह। इस मौके पर पुर्व प्रमुख नुर मोहम्मद जिला परिषद सदस्य रफिक आलम,हज समिति सदस्य हाजी ईकरारुल हसन आलम, चंद्रमोहन,हारून आरफी आलमगीर आलम मो जमाल, जितेंद्र यादव सहित कालेज कर्मी मौजूद थे।
This post has already been read 8495 times!