प्रधानमंत्री ने लंदन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना करने वाले श्यामजी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लंदन में इंडिया हाउस की स्थापना करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के पितामह श्यामजी कृष्ण वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, महान स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन आजादी की लड़ाई में समर्पित कर दिया। उनके अमूल्य योगदान से देशवासियों को सदैव प्रेरणा मिलेगी। श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म 4 अक्टूबर 1857 को गुजरात के माण्डवी में हुआ था। उन्होंने 1905 में 20 भारतीयों को साथ लेकर तीन मंजिला भवन खरीदकर ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना की। यह ‘इंडिया हाउस’ स्वतंत्रता संग्राम के लिए एक क्रांति मंदिर बन गया। भारत से पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जाने वाले छात्रों को वहां एक-दूसरे से मिलने और विचार-विमर्श में इंडिया हाउस एक प्रमुख केंद्र था। वह पहले भारतीय थे जिन्हें आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एमए और बार एट लॉ की उपाधियां मिली थी। लोकमान्य तिलक और स्वामी दयांनद उनके प्रेरणा-स्त्रोत थे। 1918 के बर्लिन और इंग्लैंड में हुए विद्या सम्मेलनों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

This post has already been read 8014 times!

Sharing this

Related posts