राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बापू को 150वीं जयंती पर किया याद

नई दिल्ली । राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लिखा कि इस गांधी जयंती पर हम सामूहिक रूप से महात्मा को सम्मान देने का संकल्प लें, जो एक ऐसे भारत के लिए अपनी दृष्टि को साकार करने के लिए मिलकर काम करें, जो समावेशी, सामंजस्यपूर्ण और समृद्ध हो।

अन्य ट्वीट पर नायडू ने लिखा कि गांधी जी ने एक आत्मनिर्भर भारत, गरीबी, भेदभाव और सामाजिक बुराइयों से मुक्त एक ऐसे देश की कल्पना की, जो एक ऐसा देश है जो दुनिया में गौरव और सम्मान का स्थान रखता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बापू की 150वीं जयंती पर 2.06 मिनट का एक वीडियो शेयर किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी बापू के विचारों का उल्लेख करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोदी बता रहे हैं कि आज विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। सत्य और अंहिसा के लिए उनका संदेश विश्व की शांति के लिए आज भी प्रासंगिक है। प्रधानमंत्री मोदी बता रहे हैं कि गांधी जी ने कभी अपने जीवन से प्रभाव पैदा करने का प्रयास नहीं किया लेकिन उनका जीवन ही प्ररेणा का कारण बन गया। सिद्धांतों की इस प्रतिबद्धता ने गांधी जी का ध्यान ऐसी सात विकृतियों की तरफ खींचा, जिनके प्रति हम सभी को जागरुक रहना चाहिए और उनकी ये सातों बातें आज भी प्रासंगिक है तथा आने वाले के लिए भी प्रासंगिक होंगी। यह सात बातें हैं, काम के बिना दाम, चेतना के बिना आनन्द, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यसाय, मानवता के बिना विज्ञान, बलिदान के बिना धर्म और सिद्धांत के बिना राजनीति। गांधी जी के ये सिद्धांत हमे मानवता की रक्षा के लिए मार्ददर्शक की तरह काम करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। हम मानवता के लिए उनके सतत योगदान के लिए महात्मा गांधी का आभार व्यक्त करते हैं। हम उनके सपनों को साकार करने और बेहतर ग्रह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा करते हैं।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिखा कि कृतज्ञता और संकल्प का दिन है आज, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन। महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं। पूज्य बापू के विचारों और आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है।

इसके अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी बापू की 150वीं जयंती पर याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

This post has already been read 5777 times!

Sharing this

Related posts