पहले चरण में 30 नवंबर की सुबह 07 से अपराह्न 03 बजे तक मतदान

रांची। निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जेनरल उमेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हो रही है जो 13 नवंबर तक चलेगी। पहले चरण का मतदान 30 नवंबर सुबह सात बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा। इससे पहले चुनाव की तिथि की घोषणा तो की गई थी लेकिन समय तय नहीं किया गया था।मंगलवार की शाम राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को वे संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव तैयारियों को लेकर हुई राज्यस्तरीय बैठक में जिन मामलों की चर्चा हुई, उसकी जानकारी साझा की गई।

इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर किए गए नए प्रावधानों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने झारखंड विधानसभा चुनाव  में धनबल के दुरुपयोग और मतदाताओं को प्रभावित करने में इस्तेमाल किए जाने वाले साधनों व तत्वों पर नियंत्रण तथा निगरानी करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मंगलवार को रांची में बैठक की।

सेक्रेटरी जेनरल उमेश सिन्हा और उप चुनाव आय़ुक्त सुदीप जैन ने इस दौरान प्रवर्तन एजेसिंयों के नोडल अफसरों से इस दिशा में की जा रही तैयारियों की अलग-अलग जानकारी ली। इस मौके पर संयुक्त आयकर निदेशक (अन्वेषण) सह नोडल पदाधिकारी (ईईएम) ने बताया कि 100 से ज्यादा आयकर पदाधिकारियों को विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त किया गया है जो संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी औऱ पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय बनाते हुए अवैध नकदी के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक टॉल फ्री नंबर भी जारी किया जा रहा है। इसके साथ स्पेशल टास्क फोर्स भी छापेमारी करने के लिए गठित किया गया है। इसकी नियमित मॉनिटरिंग अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा करेंगे।बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश चौरसिया, राज्य पुलिस नोडल अफसर व अपर महानिदेशक (पुलिस) झारखंड मुरारी लाल मीणा,  पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफसंजय लाटकर, आईजी पुलिस मुख्यालय विपुल शुक्ला समेत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण और प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

संदेहास्पद लेनदेन पर रखी जा रही नजर

इस मौके पर उप महाप्रबंधक सह अध्यक्ष राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति ने बताया कि संदेहास्पद लेनदेन को लेकर सभी बैंकों को कहा गया है कि वे इसकी सूचना संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी को देंगे।

सुरक्षा बलों और मतदानकर्मियों के मूवमेंट के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए

मंडल रेल प्रबंधक को निर्वाचन आय़ोग की टीम ने कहा कि चुनाव के दरम्यान मतदानकर्मियों एवं सुरक्षा बलों के मूवमेंट के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस बाबत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं और रेलवे सुरक्षा बल को भी तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

नॉन शिड्यूल फ्लाइट्स पर रखी जा रही नजर

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि कंट्रोल टावर से सभी नॉन शिड्यूल फ्लाइट पर नजर रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर के अराइवल हॉल में सामानों की जांच के लिए एक्सरे मशीन लगायी गयी है।

कम्यूनिकेशन नेटवर्क मजबूत हो

निर्वाचन आयोग की टीम ने बीएसएनल के नोडल पदाधिकारी को बताया कि चुनाव के दौरान् कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक पहल करने को कहा। इसी प्रकार उत्पाद विभाग को अवैध शराब और मादक पदार्थ की आवाजाही रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। निर्वाचन आयोग ने परिवहन आयुक्त को चुनाव में जरुरत के हिसाब से वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने औऱ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्वाचन से संबंधित प्रचार-प्रसार विशेषकर मतदाता जागरुकता पर विशेष फोकस करने को कहा गया। इसके लिए प्रचार-प्रसार के सभी परंपरागत साधनों व सोशल मीडिया का व्यापक इस्तेमाल किया जाए।

एयर एंबुलेंस और कैशलेश मेडिकल असिस्टेंस की भी सुविधा

बैठक के बाद निर्वाचन आयोग के सेक्रेटरी जेनरल उमेश सिन्हा और उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मुख्य सचिव डीके तिवारी और पुलिस महानिदेशक के साथ भी चुनाव तैयारियों को लेकर अलग से बैठक की। सिन्हा ने बताया कि चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जरूरत पड़ने पर पुलिस वालों के लिए कैशलेस मेडिकल असिस्टेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

This post has already been read 8323 times!

Sharing this

Related posts