रांची। राजधानी रांची में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सोमवार सुबह बुढ़मू थाना प्रभारी लालजी यादव के नेतृत्व में लगभग 10 बालू लदे ट्रकों को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रात भर अभियान चलाकर ट्रकों को जब्त किया गया है। उन्होंने ने बताया कि अभी और एक दो ट्रक है उसे भी जब्त किया जा सकता है। संख्या बढ़ भी सकती है। एक चालक फरार भी हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। बालू कहां से और किनके द्वारा लाया जा रहा है। उसकी पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है। सभी से पूछताछ जारी हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में रांची के पिठोरिया से 30 लाख,तमाड से 10 और बिरसा मुंडा एय़रपोर्ट से 9 लाख रुपए जप्त किए गए है।
This post has already been read 6481 times!