चोरी व जालसाजी किए गए बोलेरो को पुलिस ने किया बरामद

मेदिनीनगर। चोरी एवं जालसाजी किए गए बोलेरो को मेदिनीनगर हाउसिंग कॉलोनी से शनिवार को बरामद किया गया है।
इस संबंध में हुसैनाबाद देवरी थाना कांड संख्या 278 /18 के तहत नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पलामू एसपी इंद्रजीत महथा के अनुसार आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आलोक मे चोरी एवं जालसाजी किए गए बोलेरो को डाल्टनगंज हाउसिंग कॉलोनी से बरामद कर लिया गया है। 

This post has already been read 9360 times!

Sharing this

Related posts