पलामू। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के काशीसुत डैम के समीप पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में दिलीप चौहान और परवेज़ अंसारी शामिल हैं। इनके पास देशी पिस्तौल, प्रतिबंधित पर्चा और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसडीपीओ विजय कुमार ने सोमवार को बताया कि पलामू एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी संगठन से जुड़े दो उग्रवादी अवैध हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दिलीप और परवेज़ अंसारी पूर्व में अपहरण और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं।।
This post has already been read 7052 times!