गोलाघाट । राज्य में जहरीली शराब पीकर बीमार हुए 300 से अधिक लोगों को गोलाघाट जिला और जोरहाट जिला शहर स्थित जोरहाट मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनमें से 159 लोगों की मौत हो गई। बाकी के लोगों का अस्पतालों में गत 22 फरवरी से इलाज चल रहा है। इस बीच गुरुवार को गोलाघाट सदर अस्पताल से 13 मरीज फरार हो गए। इनको लेकर सदर अस्पताल से गत 22 फरवरी से आज गुरुवार तक कुल 20 मरीज फरार हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल से जो मरीज फरार हुए हैं, उनमें से ज्यादातर की हालत कुछ बेहतर हो रही थी। लेकिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई थी। फिलहाल, 22 फरवरी को तीन महिला व एक पुरुष, 24 फरवरी को एक महिला और 26 फरवरी को दो पुरुष मरीज तथा 28 फरवरी को 13 मरीज कुल मिलाकर अब तक 20 मरीज फरार हो चुके हैं। इस मामले में पुलिस और अस्पताल के अधिकारियेां से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
This post has already been read 9205 times!