बोकारो । बोकारो के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह में रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री व चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। देश में अब एक निशान और एक विधान है, लेकिन इसका इतिहास बहुत ही दुखद है।मंत्री बाउरी ने कहा कि भाजपा ने अपने संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को इस अधिकार के लिए खोया है। पहले कश्मीर में दो निशान हुआ करता था। कश्मीर जाने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी।
उसे खत्म करने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी जान तक दे दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के मात्र 100 दिनों के अंदर कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 2 भले ही सफलता पूर्वक स्थापित नहीं हो सका हो, लेकिन हमारा प्रयास 95 प्रतिशत सफल रहा। देश में जो भी योजनाएं चल रही हैं, वो सफल हैं। झारखंड में डबल इंजन की सरकार है। यहां सुकन्या योजना में बेटियों को पढ़ने का मौका मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत दो कमरे, रसोई ,बिजली, गैस, चूल्हे आदि के साथ गरीब अपने घर मे गृह प्रवेश कर रहे हैं। राज्य में सातों दिन 24 घंटे बिजली पहुंचाने के काम राज्य के मुखिया कर रहे है।
मंत्री बाउरी ने कहा कि पूर्व की सरकार ने स्थानीय नीति पर 14 वर्षों तक राजनीति की, लेकिन रघुवर दास ने स्थानीय नीति लागू कर यहां रोजगार का अवसर युवाओं को प्रदान किया है। हमारा राज्य आज स्कैम झारखंड से निकल कर स्किल्ड झारखंड के रूप ने विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में भी कमल ने डुमरी में चुनाव लड़ा था और 2019 में भी कमल के निशान से ही चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं का जोश ऐसा होना चाहिए कि विरोधी हमारा आत्मविश्वास देख कर ही धराशाही हो जाये। मेरा विश्वास है कि इस बार भी डुमरी में कमल खिलेगा।कार्यकर्ता अपने काम को ईमानदारी से समय पर पूरा कर लें तो जीत हमारी ही होगी। उन्होंने कहा कि डुमरी को विकसित डुमरी बनाने का संकल्प हम सब ने लिया है और इसे कार्यकर्ताओं के दम पर पूरा भी करेंगे। बोकारो जिला अध्यक्ष विनोद महतो ने कहा कि यदि डुमरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार उतारा जाता है तो जीत निश्चित है। कार्यकर्ताओं के मनोबल से ही भाजपा शून्य से शिखर तक पहुंची है।
भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ता को कोई भी जिम्मेदारी देती है। वहीं दूसरे दल भाई-भतीजावाद में ही मस्त और व्यस्त हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि विरोधी दल के लोग क्या कह रहे है। इससे हताश होने की जरूरत नहीं है। हमें अपना काम ईमानदारी से करना है। हमें प्रत्येक बूथ पर अपनी पूरी शक्ति के साथ मेहनत करनी है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जा कर प्रत्येक मतदाता से मिलें। योजनाओं की चर्चा करें। बैठक में जिला महामंत्री, निर्मल महतो, विधान सभा के संयोजक प्रशांत जयसवाल, 20 सूत्री सदस्य रणविजय, कोर कमिटी के प्रदीप, कामाख्या गिरी, दशरथ महतो सहित बड़ी संख्या में पार्टी मोर्चा के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
This post has already been read 7337 times!