बेगूसराय। सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपी) में भारत के शामिल नहीं होने के निर्णय का जोरदार स्वागत किया है। गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने धारा 370 और आर्टिकल 35-ए को हटाकर हिंदुस्तान को सम्पूर्ण एवं गौरवान्वित किया ही। साथ में आरसीईपी में शामिल नहीं होकर एक मजबूत जनसेवक होने का भी परिचय दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एमएसएमई, दुग्ध उद्योग एवं किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा।

इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने दो पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि भारत ने रीजनल काम्प्रेहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप में शामिल ना होने का साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह राष्ट्रीय हितों का संरक्षण, गरीबों का संरक्षण, अनुचित आयात पर रोक और कांग्रेस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करेगा। इंडिया फर्स्ट होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में। आरसीईपी का समझौता नहीं कर उन्होंने अनुचित डील करने से इनकार किया तथा भारतीय हितों का संरक्षण किया। इससे लघु एवं मध्यम उद्योग, दुग्ध उद्योग, किसान और मैन्युफैक्चर्स हितों की सुरक्षा होगी।
This post has already been read 6742 times!