देवघर : पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध, सभास्‍थल के पास से गोलियों के साथ पकड़ाया संदिग्‍ध युवक

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसी दौरान सभास्‍थल से कुछ दूरी पर एक संदिग्‍ध युवक को गोलियों के साथ पकड़ा गया. युवक का नाम चंदन यादव बताया जा रहा है, वह वहीं का निवासी है. उसके पास से पुलिस को तीन गोलियां मिली. फिलहाल पुलिस हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही है.

मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी देवघर में संताल की तीनों सीटों के लिए प्रचार करने देवघर पहुंचे थे. देवघर के निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर सभा का आयोजन किया गया था. जहां से पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 23 मई को चुनाव का परिणाम आ रहा है और क्‍या नतीजा आयेगा ये कांग्रेस भी जान रही है. कांग्रेस तैयारी कर रही है कि हार का ठिकरा किसके सिर फोड़ा जाये. उन्‍होंने कहा कि सभा में मौजूद भीड़ बता रही है कि 23 मई को क्‍या नतीजा आयेगा. उन्‍होंने कहा कि 19 मई को संताल की जनता महामिलावट का सफाया कर देगी.

इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सिख दंगा पर सैम पित्रोदा के दिये गये बयान और कांग्रेस नेता मणिशंकर अैय्यर के बयान पर निशाना साधा. उनकी यह जनसभा निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर आयोजित की गयी. पीएम मोदी दुमका, गोड्डा और राजमहल के बीजेपी प्रत्‍याशी के पक्ष में प्रचार करने देवघर पहुंचे थे.

देवघर में पीएम की सभा में मौजूद लोगों को सीएम रघुवर दास ने भी संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि देश की आजादी के 67 साल तक संताल परगना उपेक्षित था. जबसे 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से संताल परगना के विकास की गति बढ़ी है. आज संताल परगना में 25 सौ करोड़ के रोड का जाल, देवघर में एम्‍स की स्‍थापना, दुमका में मेडिकल कॉलेज की स्‍थापना, दुमका में 500 बेड के अस्‍पताल का निर्माण, साथ ही एयरपोर्ट का विस्‍तारीकरण किया जा रहा है.

हीं अर्जुन मुंडा ने भी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि तीनों संसदीय क्षेत्र के प्रत्‍याशी निशिकांत दुबे, हेमलाल मुर्मू और सुनील सोरेन को विजय बनाने का काम करें, ताकि फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बन सके. उन्‍होंने जनता से तीनों सीट बीजेपी के खाते में देने की अपील की.

वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी सभा को संबोधित करते हुये लोगों से संताल के तीनों लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में देने की अपील की. उन्‍होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि निशिकांत जितेंगे, हेमलाल जितेंगे, सुनील सोरेन जितेंगे, जनता ने भी उत्‍साह से कहा हां. उन्‍होंने जनता से पीएम मोदी के खाते में तीनों सीट देने की अपील की.

This post has already been read 6997 times!

Sharing this

Related posts