Business : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा,रांची समेत राज्य के 21 जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार, जानें अपने शहर का हाल

Business : आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू बजार में पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से दिख रहा है.इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 111.71 रुपये, 103.01 रुपये और 106.43 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी बीच देश के कई राज्यों समेत झारखंड के 21 जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई है. शनिवार के पेट्रोल की कामतों एक बार फिर बढ़ोतरी के बाद रांची में पेट्रोल की कीमत 100.25 रुपए हो गए हैं.

और पढ़ें : Business : क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में तेजी, 55 हजार के पार बिटकॉइन, जाने कैसे

आइए जाने झारखंड के जिलों में पेट्रोल का हाल :

रांचीRs. 100.25बोकारो Rs. 100.16चतराRs. 101.27धनबादRs. 100.02दुमकाRs. 100.03गढ़वाRs. 102.50गिरिडीहRs. 100.57गोड्डाRs. 100.79गुमलाRs. 100.91हजारीबागRs. 101.29जामताड़ाRs. 100.36कोडरमाRs. 100.68लातेहारRs. 101.17लोहरदगाRs. 100.84पाकुड़Rs. 100.74पलामूRs. 101.80रामगढ़Rs. 100.45साहिबगंजRs. 101.17सरायकेला Rs.100.03सिमडेगाRs. 100.58प. सिंघभूमRs. 101.16

इसे भी देखे : देखिये इस पुलिसवाले ने की सारी हदें पार

उल्लेखनीय है कि पिछले 16 दिनों में पेट्रोल 4.65 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है, जबकि डीजल बीते 19 दिनों में डीजल छह रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 75336 times!

Sharing this

Related posts