घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल में छह से नौ पैसे की गिरावट

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिखा। तेल विपणन क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सहित तमाम कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल आठ पैसे की कमी के बाद 70.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल सात पैसे की कमी के बाद 72.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में पेट्रोल आठ पैसे की कमी के बाद 76.04 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह दिल्ली में डीजल छह पैसे की कमी के बाद 64.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल छह पैसे की कमी के बाद 66.25 रुपये प्रति लीटर,मुम्बई में छह पैसे की कमी के बाद 67.45 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में भी डीजल छह पैसे की कमी के बाद 68.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गुरुवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 51.06 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बोला गया। ब्रेंट क्रूड भी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59.90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया।

This post has already been read 7237 times!

Sharing this

Related posts