मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिको को ससमय मजदूरी का करें भुगतान : वरूण रंजन

रांची : मनरेगा आयुक्त वरूण रंजन ने मनरेगा के तहत रिजेक्टड ट्रांजेक्शन आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ससमय श्रमिको का भुगतान सुनिश्चित करवाने लेकर राज्य के सभी उप विकास आयुक्त एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में मनरेगा आयुक्त सबसे पहले राज्य में मनरेगा के तहत रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन संबंधित जानकारी ली एवं राज्य के सभी उप विकास आयुक्तों को पोस्ट ऑफिस से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए रिजेक्टड ट्रांजेक्शन संबंधित जितने भी मामले है उसे अविलंब सुधारने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उन्होंने वैसे रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन जिसे पोस्ट ऑफिस के द्वारा मैनवली कर दिया है उसकी सूची एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों में उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। मनरेगा आयुक्त ने सभी उप विकास आयुक्त एवं पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 16-17 से पूर्व जितने भी रिजेक्ट ट्रांजैक्शन लंबित हैं आपकी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए रीजेनरेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा ग्रामीण श्रमिको के लिए आर्थिक स्वावलंबन का आधार है ऐसे में अगर एक भी श्रमिक जो मनरेगा से संचालित योजनाओं में काम किया है और उसे मजदूरी का भुगतान नहीं हो यह काफी गलत होगा।

This post has already been read 3942 times!

Sharing this

Related posts