या‍त्री वाहनों की बिक्री में 10वें महीने भी गिरावट, अगस्त में 31.57 फीसदी घटी सेल्स

नई दिल्‍ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार 10वें महीने गिरावट दर्ज की गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 1,96,524 यात्री वाहन बिके। सियाम ने सोमवार को अगस्‍त महीने के बिक्री के आकंड़ें जारी किए, जिसके मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 31.57 फीसदी कम रही। सियाम द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार पिछले साल अगस्त में ये आंकड़ा दो लाख 87 हजार 198 यूनिट था। यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार ये 10वें महीने गिरावट दर्ज की गई है। वाहन क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सुस्ती देखी जा रही है। वहीं, जुलाई में भी यात्री वाहनों की बिक्री में 31 फीसदी गिरावट रही थी। सियाम के आकंड़ों के अनुसार मोटरसाइकिल की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 22.33 फीसदी कम रही। इस दौरान 9,37,486 यूनिट्स की बिक्री हुई। पिछले साल की समान अवधि में मोटरसाइकिल्स 12,07,005 बिकी थी। वहीं, सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री अगस्त में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22.24 फीसदी घट गई। पिछले महीने भारतीय बाजार में कुल 15,14,196 दोपहिया वाहन बिके थे। एक साल पहले की समान अवधि में ये आंकड़ा19,47,304 था। आंकड़ों के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 37.71 फीसदी गिरावट रही। आलोच्य अवधि में  देश में 51,897 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। इसके अलावा अगस्त महीने में में घरेलू बाजार में समग्र वाहन उद्योग में गिरावट दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में 23.55 फीसदी गिरावट रही। गत महीने देश  में कुल 18,21,490 वाहन बिके। पिछले साल की समान अवधि में देश में कुल 23,82,436 वाहन बिके थे।

This post has already been read 7087 times!

Sharing this

Related posts