ग्राम विकास विद्यालय में अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन

सिल्ली: राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश से शुक्रवार को प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। सिल्ली ग्राम विकास विद्यालय प्रांगण में अभिभावक शिक्षक दिवस का आयोजन ग्राम विकास उच्च विद्यालय एवं ग्राम विकास मध्य विद्यालय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में लुपुंग पंचायत के मुखिया सीमा कुमारी, सीआरपी रूबी देव, एवं एसएमसी अध्यक्ष दिनेश प्रसाद महतो विशेष रूप से उपस्थित रहे। हाई स्कूल के प्रधानाध्यापिका गायत्री साहु अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विद्यार्थी को जीवन जीने के लिए दिशा प्रदान करती है। माता पिता ही बच्चों का पहला गुरु होता है। विद्यार्थी की शिक्षा अध्यापक और अभिभावक दोनों के दिशा निर्देशन एवं सहयोग से ही संपूर्ण होती है।शिक्षक एवं अभिभावकों को आपसी विचार-विमर्श कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके लक्ष्य तक पहुंचाना है। कई अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखे। मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना चौधरी ने विद्यालयों में चलाए जा रहे हैं ज्ञान सेतु कार्यक्रम के विषय में बच्चों के अधिगम स्तर पर चर्चा की एवं इस पर अभिभावकों से भी सहयोग करने की अपील की। वहीं उन्होंने अभिभावकों का आभार जताते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक सिंह, राजेंद्र प्रसाद बड़ाइक, वीरेंद्र कुमार महतो, महेंद्र देव सिंह, हेमला देवी, सविता बाला देवी, अमिया मिंज, सुमन कुमारी, हेमंती कुमारी, अभिभावक छात्र उपस्थित थे।

This post has already been read 7238 times!

Sharing this

Related posts