रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में पोस्टर बाजी कर चुनाव का बहिष्कार करने का लोगों से आवाहन किया है। नक्सलियों के पोस्टर मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार रांची से 40 किलोमीटर दूर बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भाकपा माओवादी की ओर से बुंडू के कई जगहों में की गई पोस्टर बाजी की गयी है। पोस्टरों में लिखा हुआ है की आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें ओर फर्जी मुठभेड़ में दोषी पुलिस अफसरों पर कड़ी से कड़ी सजा दें। तमाम एमओयू को अविलंब रद्द करें, भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करें, ऐसे कई बातें पोस्टरों में लिखा हुआ है। माओवादियों ने एक बार फिर बुंडू में पोस्टर चिपकाकर लोगोंं मेंं दहशत का माहौल बनाने कि कोशिश की है। बुंडू के ब्लॉक रोड़, काली मंदिर चौक ऐसे कई जगहों में भाकपा माओवादी द्वारा पोस्टर साटे गये है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है। आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि 25 मार्च को राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में माओवादियों के पोस्टर मिले थे उसमें भी चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की गई थी।
This post has already been read 6002 times!