पालमूू: 100 से अधिक चापानल खराब, पानी का संकट बढ़ा

मेदिनीनगर। पलामू जिले के बड़े आबादी वालेे क्षेत्र हुसैनाबाद नगर पंचायत में दिन-प्रतिदिन सोन नदी का जलस्तर गिरने के कारण पाइप लाइन से पानी का सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे पूरा शहर पेयजल को लेकर त्राहिमाम कर रहा है। आचार संहिता के चलते नगर पंचायत भी चापानलों की मरम्मत नहीं कर पा रहा है। बताया गया है कि सोन नदी का जलस्तर 40 फीट से भी अधिक नीचे गिर गया। नगर पंचायत ने  कुछ नई पाइप लाइन को बढ़ाकर जलमीनार में पानी लाने की व्यवस्था की थी किंतु वह भी सूूख गया। पाइप लाइन से 20 फीट अधिक दूरी तक सोन नदी का जलस्तर दूर हो गया है। जिससे पाइप लाइन से शहर को पानी मिलना मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत की मासिक बैठक के दौरान शहर के सभी वार्डों में खराब पड़े सभी चापानलों को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया था किंतु कार्यपालक व अध्यक्ष का निर्देश भी नाकाफी साबित हुआ। प्रचंड गर्मी व रमजान माह में भी लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सभी 16 वार्डों में 100 से अधिक चापानल खराब हैंं। इस संबंध में लोगों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन जल संकट गहराता जा रहा है। किंतु न तो कार्यपालक पदाधिकारी और न ही नगर पंचायत अध्यक्ष इसके समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। नगर पंचायत उपाध्यक्ष ग्यासुदीन सिदद्की ने बताया कि हुसैनबाद नगर पंचायत के सभी 16 वार्डों में 100 से अधिक चापानल खराब पड़े हैं। इसकी मरम्मत के लिये बैठक कर अविलंब कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण सामान की खरीदी नहीं की गई है। सामान नहीं रहने के कारण ही चापानल की मरम्मत नहीं हो पा रही है। आचार संहिता खत्म होते ही बैठक कर चापानल की मरम्मती की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड-9 के वार्ड पार्षद नजिर अहमद उर्फ मिथुन ने बताया कि कई वार्ड के पार्षदों ने अपने खर्चे से कुछ चापानलाेें की मरम्मत कराई है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से टैंकर से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। 

This post has already been read 6749 times!

Sharing this

Related posts