पलामू : अवैध खनन से निकाले गए 25 ट्रैक्टर बालू जब्त

मेदिनीनगर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देशानुसार शनिवार को मेदिनीनगर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने उंटारी रोड थानांतर्गत कोयल नदी में बालू के अवैध खनन की शिकायत पर औचक निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उंटारी रोड थाना क्षेत्र में 25 ट्रैक्टर बालू (2000 सी.एफ.टी.) जब्त किया गया। साथ ही बालू के अवैध भंडारण में संलिप्त सतबहिनी के सेखडीह ग्राम निवासी अजय विश्वकर्मा के विरुद्ध उंटारी रोड थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराई गयी है। उंटारी रोड थानांतर्गत सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी मेसर्स मिनी कंस्ट्रक्शन द्वारा पाण्डेपुरा फेकन्डी में भंडारित 450 ट्रैक्टर बालू की भी जांच की गई। जांच के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा परिवहन चालन उपलब्ध कराया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ पलामू जिला खनन पदाधिकारी, पाण्डु के पुलिस निरीक्षक तथा उंटारी रोड के अंचल अधिकारी आदि पदाधिकारी भी शामिल थे। 

This post has already been read 9680 times!

Sharing this

Related posts