पाकिस्तान ने ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन’’ को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के उप उच्चायुक्त को बुधवार को तलब किया और नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों द्वारा कथित रूप से ‘‘बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने’’ की निंदा की। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एवं महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने गौरव अहलूवालिया को तलब किया और ‘‘नियंत्रण रेखा के पास बिना किसी उकसावे के भारतीय बलों द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने की निंदा की’’। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि दन्ना, धद्दनियाल, जुरा, लिपा, शारदा और शाहकोट सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को गोलीबारी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और महिलाओं तथा बच्चों समेत नौ लोग घायल हो गए।फैसल ने कहा कि नियंत्रण रेखा और ‘वर्किंग बाउंडरी’ पर भारतीय बल ‘‘असैन्य इलाकों को भारी हथियारों से लगातार निशाना बना रहे हैं’’। उन्होंने कहा, ‘‘भारत द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में तेजी वर्ष 2017 से जारी है।’’ फैसल ने कहा, ‘‘भारत की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति एंव सुरक्षा को खतरा है और इसका नतीजा रणनीतिक रूप से गलत आकलन के रूप में निकल सकता है।’’ उन्होंने भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने, संघर्षविराम उल्लंघन के इस मामले और अन्य मामलों की जांच करने, भारतीय बलों को संघर्षविराम का अक्षरश: पालन करने का निर्देश देने और नियंत्रण रेखा एवं ‘वर्किंग बाउंडरी’ पर शांति बनाए रखने की अपील की।

This post has already been read 5860 times!

Sharing this

Related posts