इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख ग्रंथी की बेटी का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण करा मुस्लिम पुरुष के साथ शादी कराने के मामले में पीड़ित युवती जगजीत को अपने अभिभावकों के पास वापस भेज दिया गया है। ननकाना साहिब पुलिस ने यह जानकारी दी है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि 19 वर्षीय जगजीत कौर का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण के बाद मुस्लिम पुरुष से शादी करा दी गई थी। यह मामला गुरुवार को तब प्रकाश में आया जब शिरोमणी अकाली दल के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने लड़की के परिवार का वीडियो जारी किया, जिसमें उनके परिवार ने यह आरोप लगाया कि युवती का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण कराया गया है। इस मामले की चर्चा वैश्विक स्तर पर भी हुई। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। युवती के पिता की पहचान भगवान सिंह के रूप में हुई है, जो गुरुद्वारा तंबू साहिब में ग्रंथी के रूप में कार्य करते हैं। कई राजनीतिज्ञों ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
This post has already been read 6725 times!