पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर तैनात इकाई का नया कमांडर नियुक्त किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को अपने कई शीर्ष अधिकारियों को नई पदस्थापनाएं दी हैं। इसी क्रम में उसने लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास को नियंत्रण रेखा पर तैनात रावलपिंडी स्थित 10 कोर का नया कमांडर नियुक्त किया है।एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, 10 कोर पाकिस्तानी सेना की एक महत्वपूर्ण कमान है और यह भारत के साथ लगने वाली नियंत्रण रेखा की रखवाली करती है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी वक्तव्य में अधिकारियों की नई पदस्थापनाओं की जानकारी दी गई। एक दिन पहले ही पाकिस्तान सेना ने चार मेजर जनरलों को लेफ्टिनेंट जनरलों के रैंक पर पदोन्नत किया है। पिछले माह पाक सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ा दिया गया था।

This post has already been read 4836 times!

Sharing this

Related posts