गुमला: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सिसई में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सिसई के 226 व कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भरनो के उपस्थित 239 छात्राओं के बीच पोस्ट कार्ड का वितरण कर अपने माता-पिता व अभिभावकों को 29 अप्रैल को हो रहे मतदान कार्य के लिए जागरूकता हेतु संदेश लिखवाया गया।* जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोबिन्द सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राओं को अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। साथ ही विद्यालय की वार्डन, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ पाठ पढ़ाया गया। इसके अलावे मतदाता जागरूकता हेतु चलाएं जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत् सभी ने हस्ताक्षर कर मतदान करने व लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोबिन्द सिंह ने सभी से मतदान करने की अपील की। *वही कार्यक्रम में मीडिया कोषांग के सुनील कुमार द्वारा ईवीएम व वीवीपैट पर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावे सी-विजिल मोबाईल एप्प, टोल फ्री नम्बर 1950 व प्रपत्र 06 की भी उन्होंने जानकारी दी।*मौके पर प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोबिन्द सिंह के अलावे मीडिया कोषांग के सहायक सुनील कुमार, जनसंवाद के जिला समन्वयक दिलीप तिर्की, मोहम्मद फिरोज, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र सिसई पुष्पा टोप्पो, कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सिसई में वार्डेन बिन्दु बाखला, शिक्षिका झरिया केरकेट्टा, प्रमीला लकड़ा, निलिमा पाहन, सालिनी बाखला, संध्या मिश्रा लकड़ा, अरशीफ फातिमा, मनीष कुमार, लेखापाल उमावती कुमारी, रसोईया मुन्नी कुमारी, सहायक रसोईया गायत्री साहु व कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भरनो में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भरनो गंगा प्रसाद सिन्हा, वार्डेन अनिता कुमारी, शिक्षिका शोभा माधुरी मिंज, दिव्या स्वर्णा टोप्पो, रीना केशरी, रीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संगीता कुमारी, संगीता नाग, विश्वनाथ बोरा, उमेगा खेस, संगीता कुमारी, लेखापाल शेखर चन्द्र अधिकारी व अन्य मौजूद थे।
This post has already been read 6883 times!