Ranchi : तीन प्रखण्डों के 9 पंचायतों में,आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन

Jharkhand : रांची जिला में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन की गई। नगड़ी प्रखण्ड के नारो,चिपरा और नगड़ी पंचायत में इस कार्यक्रम का आयोजन की गई! जहां अपर समाहर्ता,रांची रामबृक्ष महतो की उपस्थिति में शिविर लगाया गया।

बुढ़मू प्रखण्ड के बुढ़मू में निदेशक DRDA रांची ने “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का निरीक्षण किया। वहीं चिपरा पंचायत में श्वेता वेद ,कार्यपालक दंडाधिकारी सदर,रांची एवं नगड़ी पंचायत में परियोजना पाधिकारी ITDA रांची की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

शिशु को चलनेबैठने में दिक्कत हो तो, ये संकेत है विटामिन डी की कमी के,जाने डॉक्टर से इलाज

वहीं मुरुपिरी पंचायत में निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम रांची एवं चकमे पंचायत में नीलिमा डुंगडुंग,कार्यपालक दंडाधिकारी सदर रांची की उपस्थिति में शिविर का आयोजन जिया गया।

ऐतिहासिक फैसला : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

चान्हो के करकट पंचायत में जिला नियोजन पदाधिकारी,रांची की उपस्थिति में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर का आयोजन हुआ। वहीं टांगर पंचायत में अपर समाहर्ता प्रभारी ,जिला सामान्य शाखा,रांची एवं लुंडरी पंचायत में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 22154 times!

Sharing this

Related posts