गोड्डा। उपायुक्त महोदया श्रीमती किरण पासी के निर्देशानुसार आज ज़िले के प्रखंड महागामा के लाल मैदान में दिव्यांगों की साइकिल दौड़, जलेबी दौड़ का आयोजन स्वीप कार्यक्रम के तहत करवाया गया। लोकसभा चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज प्रखंड महागामा के लाल मैदान में दिव्यांगों की साइकिल दौड़, जलेबी दौड़ प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को अपने मत के प्रयोग व मत के महत्व को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेखा कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा धीरज प्रकाश ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की जिन का उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गया हो और मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो तुरंत अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना पहचान पत्र बनवाले तथा सभी युवा अपने मत का शत-प्रतिशत प्रयोग करें । जिससे जिला प्रशासन का शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य पूरा हो सके ।चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार का जानकारी या शिकायत करना हो तो टोल फ्री नंबर 1950 में डायल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस मौके प्रखंड कर्मी एवं स्वीप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
This post has already been read 9867 times!