नव वर्ष पर हुआ महाआरती का आयोजन

गोड्डा। भारतीय नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान मे स्थानीय बड़ी काली मंदिर के प्रांगण मे महाआरती का आयोजन किया गया ।मारवाड़ी युवा मंच,बड़ी काली पुजा समिति,मारवाड़ी महिला समिति, गायत्री परिवार,शिव परिवार आदि संस्थाओ ने मिलकर किया सहयोग। काली मंदिर को फुलो से लाईट से सजाया गया ।मंदिर प्रांगण मे रंगोली एवं दिप से सजाया गया।कार्यक्रम के संयोजक श्रवण अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रितम गाडिया ने मैन बाजार के दुकानदारो के बिच लड्डू बांट कर बधाई दी गई । श्री गाडिया ने बताया की मंदिर परिसर एवं सड़क से गुजरने वाले राहगीरो के बिच एक क्विंटल लड्डू का वितरण किया गया ।महाआरती मे महिलाओ के द्वारा मंदिर परिसर को दीपो से आकर्षित सजावट किया गया ।महाआरती के पूर्व भजन कीर्तन एवं श्रीराम जय राम का जाप भी किया गया, सभी के मंगलकामनाओ के लिए पार्थना की गई ।मौके पर कार्यक्रम संरक्षक मोती सिन्हा,पांडे मुरलीधर,उमेश शर्मा,शिव राम जयसवाल, दुर्गेश कुमार, नूतन तिवारी, अजित सिंह,गायत्री परिवार से बसंत मंडल, मीरा देवी,मुन्नी झा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल,मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरूण टेकरीवाल, मारवाड़ी महिला समिति की सरिता टेकरीवाल, उमा गाडिया, श्वेता गाडिया, अनिता डालमिया,समेत सैकड़ो महिला पुरूष महाआरती मे शामिल हुये ।इस तरह का भव्य आयोजन गोड्डा मे प्रथम बार किया गया ।

This post has already been read 6921 times!

Sharing this

Related posts