Ranchi : नीरजा सहाय डी ए वी में ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर रंगगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Jharkhand : काँके स्थित नीरजा सहाय डी ए वी में नन्हें-मुन्नों ने ‘मातृ दिवस’ की पूर्व संध्या पर रंगगारंग कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा एल के जी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय की ओर से आमंत्रित किया गया था। इसके इतर ‘ग्रीष्म ऋतु’ थीम पर माता एवं बच्चे का रैंप वॉक, बिना आग के कुछ पकाना जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । उन्हीं की उपस्थिति में उनके छोटे-छोटे बाल-गोपाल गायन, भाषण, नृत्य आदि कर रहे थे।

महिला फीफा वर्ल्ड कप 2021 के प्रशिक्षण के लिए झारखण्ड की सात बेटियां चयनित

इस अवसर पर कई अभिभावकों की आँखें भी नम हो गईं। अपने बच्चे को इतने कम दिनों में ही इतने अच्छे से प्रस्तुति देते देखना उनके लिए आश्चर्य मिश्रित हर्ष का विषय था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य तरुण कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हम पूरा विद्यालय परिवार इसी प्रकार सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि अपने माता-पिता के आशीर्वाद और सहयोग के बिना, प्राप्त की गई सफलता अधूरी और झूठी होती है। इसीलिए हमें हमेशा अपने अभिभावकों का सम्मान करते हुए एक आदर्श माता-पिता बनने का प्रयास करना चाहिए।

इसे भी देखें : क्या आप कभी गए हैं रंगरौली धाम!

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अवंतिका, अनुश्री, दीपिका,माधुरी, निवेदिता, बबली रानी सरीखी अनुभवी शिक्षिकाओं की महती भूमिका रही।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 10195 times!

Sharing this

Related posts