This post has already been read 7064 times!
मकाओ में 'मैं और मेरी मातृभूमि' शीर्षक पर बैठक आयोजित

बीजिंग। मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार, मकाओ में केंद्रीय
संपर्क कार्यालय और मकाओ युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में ‘मैं और मेरी मातृभूमि’
शीर्षक पर
बैठक तीन अगस्त को मकाओ में आयोजित हुई। हाल ही में मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में
‘नया युग, समान दिल’ शीर्षक गतिविधि आयोजित हुई। इस गतिविधि के तहत मकाओ के
500 युवाओं से गठित पांच प्रतिनिधिमंडलों ने देश के भीतरी इलाके में हपेई,
क्वेइचो,
च्यांगसू,
क्वांगतोंग
और हूनान पांच प्रांतों का दौरा किया। यात्रा के दौरान मकाओ के युवाओं ने ‘बेल्ट एंड रोड’,
‘क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ
बड़ी खाड़ी क्षेत्र’, ‘पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेइ का सह-विकास’, ‘यांत्सी नदी के
आर्थिक बेल्ट’ और ‘गरीबी उन्मूलन’ आदि राष्ट्र-स्तरीय महत्वपूर्ण
रणनीति की जानकारी हासिल की, स्थानीय देशभक्ति शिक्षा केंद्रों का दौरा किया और स्थानीय
युवाओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। उनकी वापसी के बाद मकाओ विशेष प्रशासनिक
क्षेत्र की सरकार ने खास तौर पर ‘मैं और मेरी मातृभूमि’ शीर्षक वाली बैठक बुलाई।
माकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक फर्नांडो छ्वेइ साईं ऑन ने बैठक में
कहा, “मौजूदा यात्रा के जरिए मातृभूमि के प्रति मकाओ के युवाओं में मान्यता और भावना
बढ़ी है। इसी दौरान मकाओ के युवाओं और भीतरी इलाके में युवाओं के बीच सहयोग और मैत्री
को भी मजबूत किया गया। आशा है कि अपने अनुभवों को साझा करने से युवाओं में देशभक्ति
की भावना और मजबूत होगी। ‘एक देश दो व्यवस्थाओं’ के आधार पर युवा लोग चीनी
राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के अभियान में प्रयास करेंगे और अपने सपनों को साकार करेंगे।”
उसी दिन आयोजित बैठक में वीडियो क्लिप, गायन और वाचन आदि तरीकों से युवा प्रतिनिधियों ने भीतरी
इलाके की यात्रा के दौरान देश के विकास और देशभक्ति की भावना के प्रति अपने अनुभवों
को साझा किया।
]]>