रांची। राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर आ रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से बुधवार को सभी जिलों को गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत तत्काल टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
इसे भी देखें : मुड़हर पहाड़ : पिकनिक का नया स्पॉट
इसके अलावा बाहर से आने वाले सभी एंट्री पॉइंट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट हर हाल में कराने का निर्देश दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के रांची, धनबाद और कोडरमा में मामला तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए टेस्टिंग के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ाने की जरूरत है। जरूरत पड़ने पर कलस्टर बनाकर काम करने की आवश्यकता है। इससे नए मामलों को बढ़ने से रोका जा सकेगा।
और पढ़ें : ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए राज्य सरकार : संजय पोद्दार
उल्लेखनीय है कि अब तक रिम्स की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को रांची में 33 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। बताते चलें कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण एक बार फिर झारखंड में तेजी से फैल रहा है। रिम्स में भी कोरोना की दस्तक हो गई है। दो डॉक्टरों सहित 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिम्स में किए गए टेस्ट में उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी ओर 20 अन्य लोग रांची से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…
This post has already been read 58076 times!