रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के ब्रिज नंबर 19 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार की सुबह इस हादसे की सूचना जीआरपी बरकाकाना को मिली। सूचना देने के 7 घंटे बाद भी लाश पटरी के पास ही पड़ी हुई है। जीआरपी ने इस मामले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही शव को वहां से हटाने की जहमत ही उठाई है। मौके पर मौजूद रेल गैंगमैन भिखारी राम ने बताया कि सुबह में वह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रहा था।
उसी वक्त उसने एक व्यक्ति की लाश देखी। उसने बताया कि जिस तरीके का हुलिया था उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह शायद भिखारी रहा होगा। गलती से वह ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। दोपहर तक कई माल गाड़ियां इस ट्रैक से होकर गुजरीं और लाश भी ट्रेन के पहियों से टकरा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव को हटाया नहीं जा सका है और न ही उस मृतक की पहचान हो पाई है। गैंगमैन ने बताया कि पटरी के बगल में लाश होने की सूचना जीआरपी के अधिकारियों को सुबह से ही है। उन्होंने उसे निगरानी के लिए वहीं मौजूद रहने का आदेश भी दिया है।
This post has already been read 7108 times!