Ranchi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन जागृति मंच द्वारा आयोजित डबल कैरम प्रतियोगिता के टेस्ट फॉरमैट के विजेता पप्पू सिंह एवं फागु प्रजापति की जोड़ी रही। इन्होंने कड़े मुकाबले में उज्जवल एवं लगनु महतो की टीम को पराजित किया। वहीं T-20 फॉरमैट में टेस्ट फॉरमैट के विजेता टीम को रामेश्वर प्रसाद एवं उज्जवल की जोड़ी ने 2-0 हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया। समाजसेवी रणधीर चौधरी एवं जन जागृति मंच के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार महतो ने विजेता टीम को रु3051/- एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को रु1351/- मात्र देकर पुरस्कृत किया गया।
Jharkhand : बंद स्कूलों को फिर से खोलने की हो गई तैयारी, शिक्षा मंत्री ने समय बता दिया
अच्छा खेल का प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन महतो, बबलू महतो एवं शिवलाल महतो को सांत्वना पुरस्कार के रुप में फूल माला पहना के स्वागत किया गया।
क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है

राज जनरल स्टोर, बुटी मोड़, रांची में जन जागृति मंच के संरक्षक/संयोजक रामेश्वर प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। वहीं जन जागृति मंच, केंद्रीय कार्यालय, बुटी मोड़ में मंच के सचिव अशरफ अंसारी ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर लगन लाल महतो, जगनु महतो, शंकर सिंह, चमन लाल महतो, डॉक्टर शंकर, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, शिबू मोदक, बिनोद प्रजापति, लखन, रोहित, पवन, करण कुमार, मानसी, गिन्नी, नैंसी, मिस्टी आदी एवं जन जागृति मंच के अनेक सम्मानित सदस्य शामिल थे!
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें
This post has already been read 35121 times!