नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैरोल के लिए याचिका दायर की है। ओमप्रकाश चौटाला ने पैरोल याचिका में बीमार पत्नी के साथ रहने के लिए रिहा करने की मांग की है। चौटाला ने कोर्ट से 3 महीने की पैरोल की मांग की है। चौटाला की पैरोल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल यानि तीन अप्रैल को सुनवाई कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद दस साल कैद की सजा काट रहे हैं। उनके पुत्र अजय चौटाला और तीन अन्य दोषी भी उनके साथ दस साल कैद की सजा काट रहे हैं।
This post has already been read 5246 times!