ओलंपिक साइकिलिंग चैंपियन जाक ड्यूपोंट का निधन

पेरिस। लंदन ओलंपिक 1948 के स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस के साइकिलिस्ट जाक ड्यूपोंट का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के गांव लेजात सुर लेजे में ड्यूपोंट का जन्म हुआ था और यहीं उनका निधन हुआ। उन्होंने 11 अगस्त 1948 को हर्ने हिल वेलोड्रोम में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था। तब 20 साल के ड्यूपोंट ने 1000 मीटर टाइम ट्रायल के फाइनल में बेल्जियम के पियरे निहांत को एक सेकंड के अंतर से पछाड़कर खिताब जीता था। ड्यूपोंट ने पेशेवर बनने के बाद 1954 में फ्रेंच चैंपियनशिप जबकि 1951 और 1955 में प्रतिष्ठित पेरिस टूर के खिताब जीते।

This post has already been read 6499 times!

Sharing this

Related posts