OBC मंच का उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार, अब विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठके और सभाएं करने का निर्णय

Ranchi : झारखण्ड OBC आरक्षण मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने आज धुर्वा में एक बैठक के दौरान कहा कि OBC मंच का उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार, अब विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठके और सभाएं करने का निर्णय ! राज्य में ओबीसी को 27 और अनुसूचित जातियों के 15 फीसदी आरक्षण सीमा बढ़ाने की मांग एवं जातीय जनगणना जारी करने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार एवं राजनीतिक दलों से ज्ञापन देने व वार्ता करने हेतु मंच द्वारा एक वरिष्ठ सदस्यों का पैनल तैयार किया है !

इसे भी देखें : देखिये एवीएनपोस्ट पर बारिश ने मचाया आफत हिमाचल में लैंड स्लाइड तो रांची के घरों में घुसा पानी

यादव ने कहा कि मंच की ओर से यह निर्णय लिया गया कि महागठबंधन सरकार के नेता व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड की जनता से वादा किया था कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनने के उपरांत ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का अविलंब निर्णय लेंगे !लगभग पौने दो वर्ष यानी 18 महीना हेमन्त सरकार का कार्यकाल हो गया,लेकिन अबतक एक बार भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा OBC’ SC का आरक्षण सीमा बढ़ाने को लेकर अधिकृत ब्यान नहीं आया, इसलिए ओबीसी आरक्षण मंच आरक्षण सीमा बढ़ाने एवं जातीय जनगणना जारी करने की मांग को लेकर 3′ अगस्त से निरंतर सरकार में शामिल तीनों पार्टी के मंत्रियों, स्पीकर, मुख्यमत्री एवं राजद व कांग्रेस प्रभारी से मिलकर ज्ञापन देने का काम करेगा !

और पढ़ें : सेल्फी लेने के बहाने ,पत्नी की हत्या कर दी

यादव ने बताया कि मंत्रीगणों में राजद के सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस के रामेश्वर उरांव,विपक्ष से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो,राजद प्रभारी जयप्रकाश यादव व कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह तथा स्पीकर रविन्द्र महतो एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टमंडल मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे !

This post has already been read 6660 times!

Sharing this

Related posts