एनटीपीसी- केनरा बैंक का समझौता, 2,000 करोड़ की हुई ऋण संधि

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये केनरा बैंक के साथ मियादी-रिण समझौता किया है। इस राशि का उपयोग पूंजी खर्च के वित्त पोषण में किया जाएगा। एनटीपीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘केनरा बैंक के साथ 5 अप्रैल 2019 को 2,000 करोड़ रुपये के कर्ज का सावधिक कर्ज समझौता किया गया है।यह कर्ज तीन महीने की कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर पर दिया गया है।’’ कर्ज की मियाद 15 साल है और इसका उपयोग एनटीपीसी के पूंजी व्यय के आंशिक वित्त पोषण में किया जाएगा।

This post has already been read 6396 times!

Sharing this

Related posts