एन.एस.यू.आई ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी मागे राखी।

कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के विद्यार्थियों ने विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से मुलाकात किया एवं ज्ञापन सौंपा एवं अपनी बातों को रखा।

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं

मांगे इस प्रकार है
1-2019 सत्र के विद्यार्थियों की प्रथम वर्ष के शेष विषयों की परीक्षा(प्रायोगिक एवं मौखिक) कराया जाए।
2- कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की वेवस्था कराई जाए।
3- गर्ल्स और बॉयज की अलग अलग होस्टल की सुविधा की जाए।
4- कॉलेज में लैब की फैसिलिटी तुरंत कराई जाए।
5- मेस की सुविधा सुचारू रूप से की जाए।
6- विद्यार्थियों के लिए प्लेग्राउंड की वेवस्था की जाए।
7- प्रॉफेसर्स की नियुक्ति।
8- ट्रांस्पोर्टेशन बस की सुविधा दी जाए।

क्या आप जानते है दुनिया की 5 सबसे अमीर मु,स्‍लिम महिलाओं के बारे में?! पहली बार लिस्ट आई सामने

सभी मांगो को सुनने के बाद तुरंत मंत्री बन्ना जी ने दुमका के सुपरिटेंडेंट एवं कॉलेज के प्राचार्य को फ़ोन किया एवं जितनी जल्दी हो सके सभी मांगो को पूरा कर रिपोर्ट करने को कहा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एव सभी विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री जी को छात्र हित मे फैसला लेने के लिए धन्यवाद किया। मौके पर इंदरजीत सिंह, आकाश बाबा, राहुल महतो, प्रणय सिंह, मनीष कुमार, रवि राज, उज्ज्वल मिश्रा, अनुपम कुमार, अमन मेहता, विकास कुमार, रौनक गोयल, यसलोग पाठक मौजूद थे।

This post has already been read 5954 times!

Sharing this

Related posts