Bihar : बिहार में कोरोना वायरस का संकट खत्म होते ही जीविका को पटरी पर लाने का काम तेजी से किया जाने लगा है। कोरोना के कारण बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को नयी तेजी देने के लिए बिहार में अनलॉक-3 की घोषणा की गयी है। बिहार में मरीजों की संख्या घटकर अब काफी नीचे आ गयी है। कोरोना की दूसरी लहर से राज्य की स्थिति दयनीय हो गई थी।
और पढ़ें : Lockdown/Unlock-4 : एक जुलाई सुबह 06:00 बजे तक रहेंगी पहले की तरह पाबंदियां
संक्रमितों व मृतकों की बड़ी संख्या लगातार मिल रही थी। जिसके बाद नीतीश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था। इससे कोरोना को नियंत्रित करने में काफी कामयाबी मिली। इसे ध्यान में रखते हुए अनलॉक-3 की घोषणा की गई है। जिसके तहत अब सात बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा राज्य के सभी निजी और सरकारी कार्यालयों को भी 100 फीसदी हाजरी के साथ खोलने की अनुमति दे दी गयी है सभी दुकानें शाम सात बजे तक खुलेंगी।
इसे भी देखें : बुढ़मू प्रखंड के ठाकुर गांव में बकरी के बच्चे को खाने की कोशिस करता Monitor lizard
नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। पार्क और उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे। दिन भर गाड़ियों के आवागमन पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। कहीं भी आने जाने के लिए E-pass की जरूरत नहीं पड़ेगी।
This post has already been read 8538 times!