कोयला कर्मियों के लिए अब 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

  • कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी की बड़ी घोषणा, लाभान्वित होंगे एनसीएल में कार्यरत लगभग 15000 कामगार

सिंगरौली(मध्य प्रदेश ): नॉर्दर्न कोल्फ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) और उसकी होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) एवं उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों में कार्य कर रहे साढ़े तीन लाख से अधिक कामगारों को गुरुवार को कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बड़ी सौगात दी। कोयला खदानों में होने वाले जानलेवा हादसों के बाद कर्मी के परिवार को दी जाने वाली 05 लाख रुपये की मौजूदा अनुग्रह राशि की सीमा को 300% बढ़ाकर 15 लाख रुपये किए जाने का ऐलान श्री जोशी ने किया। गुरुवार को कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की एक दिवसीय यात्रा के दौरान यह घोषणा करते हुए कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि कोल इंडिया एवं उसकी समस्त अनुषंगी कंपनियों में कार्य करने वाले सभी कर्मियों (कोल इंडिया कर्मियों एवं संविदा कर्मियों) को इस घोषणा का लाभ मिलेगा। कोयला मंत्री की इस घोषणा से एनसीएल में कार्यरत लगभग 15000 कामगारों को लाभ मिलेगा।

This post has already been read 14459 times!

Sharing this

Related posts