भव्य राममंदिर बनाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

पाकुड़। विरोधी कटाक्ष करते थे कि भाजपा वाले राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही उछालते रहते हैं। वे मंदिर कभी नहीं बना सकते, लेकिन हमारी सरकार के दौरान ही मंदिर निर्माण के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ चुका है। अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। इसे हम शीघ्र पूरा करेंगे।ये बातें शनिवार को देश के रक्षा मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हम साम्प्रदायिकता के आधार पर नहीं, बल्कि दिलों में जगह बनाकर राजनीति और राज करते हैं। हमारे विरोधी कश्मीर में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान व्यवस्था को समाप्त करने के हमारे वायदे को हमारा खयाली पुलाव बताते रहे लेकिन पूर्ण बहुमत में आते ही हमने इसे भी पूरा कर दिखाया।

इसलिए हम कहते हैं कि भाजपा जो कहती है वो करती भी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि महज सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन कराया। विभाजन के साथ ही पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र बन गया। फलस्वरूप वहां रह गए दूसरे धर्म के मानने वालों के साथ धार्मिक उत्पीड़न शुरू हो गया। जो आज भी बदस्तूर जारी है। इसलिए हमारी सरकार ने धार्मिक उत्पीड़न के शिकार ऐसे सभी लोगों को भारत की नागरिकता देने के निर्णय लिया है, ताकि वे अपने सभी मानवाधिकारों के साथ इज्जत की जिंदगी जी सकें। इसके साथ ही हमारी सरकार एनआरसी भी लागू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने 55 वर्ष के लंबे शासन के दौरान सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देकर लोगों को बरगलाती रही।

वहीं नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने महज पांच वर्षों के दौरान आम जनता खासकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की लगभग सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर दिखाया है। आज दुनिया भर में नरेन्द्र मोदी सरकार की न सिर्फ सराहना हो रही है बल्कि भारत को देखने का उनका नजरिया भी बदला है। दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भारत विरोधी रवैए के मद्देनजर अटल जी कहा करते थे कि दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं। हमें इस बात का विश्वास तो था लेकिन एहसास पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुआ। फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सफल एयर स्ट्राइक के जरिए उसे ही नहीं पूरी दुनिया को बता दिया कि यह नया भारत है जवाब देना बखूबी जानता है। साथ ही कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनाया था। अब इसका सर्वांगीण विकास केन्द्र की  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यहां की भाजपा सरकार के मुखिया रघुवर दास की सरकार मिलकर कर रही है। सभा को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री कमलावती सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

This post has already been read 8612 times!

Sharing this

Related posts