रोज ना नहाना भी तलाक का कारन बन सकता है. नहीं नहाने पर पति ने मागा तलाक.

हमें बहुत तरह के तलाक के बारे में सुने को मिलता है. ऐसा ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से तलाक का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानकर आप हसे बिना नहीं रहा पायेगे।

इसे भी पढ़े : कौन हैं वे 5 क्रिकेटर जिन्होंने की अपनी Cousins और दोस्तों की ex-wife से शादी?

पति-पत्नी के बीच आपने झगड़े तो बहुत बार देखें को मिले होगे। कई बार बात तलाक तक भी पहुच जाती है। तलाक को लेकर हर किसी की अपनी वजह होती है। लेकिन हमारे देश में तलाक को लेकर भी कई बार इतनी अजीब वजह सामने आती है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से तलाक का एक अजीब सा मामला सामने आ रहा है। जिसे जानने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।

इसे भी पढ़े : क्विकर (Quikr) पे आप घर बैठे कमा सकते हैं 5 लाख रुपए, आपको चाहिए बस 2 रुपए का ये सिक्का…

पति ने क्यों मांगा तलाक?
तलाक को लेकर आपने कई तरह की वजहें सुनी होंगी, मगर जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तलाक की वजह सामने आई है वो बेहद अजीब और एकदम अलग सी है। खबरो के मुताबिक दो साल पहले चंडौस के लड़के की शादी क्‍वार्सी की रहने वाली एक लड़की से हुई थी। पहले कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। मगर धीरे-धीरे इन दोनों के संबंधों में खटास आने लगी। बात तलाक लेने तक आ गई। तलाक मांगने की वजह बना पत्नी का रोज ना नहाना।

इसे भी पढ़े : वुल्ली मैमथ : वो चलते थे तो कांप जाती थी धरती, उन विशाल हाथियों का होगा वापसी

क्या कहा पति ने ?
इस मुद्दे के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें बोल रहे है। ये मामला अब वुमन प्रोटेक्‍शन सेल के पास है और शादी को बचाने के लिए दोनों की काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के दौरान जब आदमी से तलाक मांगने की वजह के बारे में पूछा गया तो उसने हैरान करने वाला जवाब देते काउंसलर से कहा, ‘मैडम मेरी पत्‍नी नहाती नहीं है, उसके शरीर से बदबू आती है और मैं इसके साथ नहीं रह सकता, प्‍लीज मुझे तलाक दिला दीजिए।’ तलाक की इस वजह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।

इसे भी पढ़े : अजब-गजब : एलियन के साथ रात बिता कर लौटा शख्स, वापस लौटा तो वाइफ ने दिया डिवोर्स

पत्नी ने क्या कहा?
पत्नी ने कहा कि बेबुनियाद बातों के आधार पर उसे परेशान किया जा रहा है। काउंसलर दोनों को समझाने की कोशिश कर रहे है।

इसे भी पढ़े : राशन कटौती को लेकर बेड़ो जनवितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों में रोष

पहले भी आया था ऐसा मामला
आज से दो साल पहले पटना के मसौढ़ी क्षेत्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। बीवी ने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए महिला आयोग पहुंची थी। इस मामले में महिला आयोग ने पति को नोटिस भेजकर बुलवाया था। तब पति ने महिला आयोग के सामने कहा था कि उसकी पत्नी रोज नियमित तौर पर नहाती नहीं है। इस मुद्दे को लेकर ही दोनों के बीच विवाद होता हैं। इसी बात पर पत्‍नी का कहना था कि वह अपने घर पर भी ऐसी ही थी। महिला आयोग ने महिला को अपनी इस आदत को सुधारने के लिए एक माह का समय दिया था और पति को बोला था कि वो अपनी बीवी के साथ मारपीट ना करे।

This post has already been read 31780 times!

Sharing this

Related posts