हजारीबाग । हजारीबाग जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों 25 सदर, 24 माण्डू, बरही एवं बरकट्ठा के लिए अधिसूचना 16 नवम्बर को जारी होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपरोक्त चारों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। शनिवार से प्रारंभ होने वाले नामांकन कार्य के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी माण्डू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की एवं 25 हजारीबाग के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मेघा भारद्वाज ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी।
एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बताया कि माण्डू एवं सदर हजारीबाग के लिए नामांकन जिला समाहरणालय परिसर में ही किया जाएगा। सदर हजारीबाग के लिए मुख्य द्वार से ही माण्डू के लिए कंट्रोल रूम की तरफ से प्रवेश की सुविधा दी गई है। उम्मीदवार नामांकन केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे तक तीन गाड़ियां के साथ पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन सहित अन्य किसी भी दिन कार्यक्रम व भ्रमण के लिए सुविधा एप के माध्यम से स्वीकृति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि हजारीबाग सदर के लिए एसडीओ कार्यालय में एवं माण्डू के लिए अपर समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन होगा। 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके अलावा 17, 23 एवं 24 नवम्बर को छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा।
This post has already been read 10261 times!