Ranchi : नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का पदभार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का पदभार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सह झारखण्ड सरकार में वित्त एवं खाध आपूर्ती मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को शुभकामनाएं एवं आशीष देते हुए कहा की मेरा पूरा सहयोग और समर्थन नए अध्यक्ष को रहेगा। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही पोलिटिकल टेंट रही है, इसमें सभी साथ मे रहते हैं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री ठाकुर इस परंपरा को कायम रखेंगे और कांग्रेस परिवार को समेट कर रखेंगे।

हम सभी कांग्रेस के सिपाही हैं, जिन्हें अलग-अलग समय पर भूमिका दी जाती है, इस समय राजेश जी को कांग्रेस परिवार को समेट कर रखने की जिम्मेवारी मिली है, मेरी शुभकामनाएं है, पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है, पार्टी फोरम पर सभी को अपनी बात रखने की आज़ादी है जो देशहित और जनहित में हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि हटा दिए जाने से लोग दुखी हो जाते हैं, ऐसा नहीं है, मैं तो गीता के सार में विश्वास रखता हूँ, जो कल मेरा था आज तुम्हारा है, जो आज तुम्हारा है वह कल दूसरे का होगा। डॉ उराँव ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की उपेक्षा होगी तो खड़ा होना होगा जैसे मेरे द्वारा ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत की आवाज उठाई गई थी क्योंकि सामाजिक न्याय में सभी को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

और पढ़ें : Video कैसे एक एक आदिवासी युवक को वाहन से घसीटा और उनके खिलाफ पुलिस ने कैसे की कार्रवाई

इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्यवासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाऐं। मुरलीधर मधुसूदन इस महामारी काल में सभी की रक्षा करें, राज्य को खुशहाली और आरोग्य का आर्शीवाद प्राप्त हो, मेरी ऐसी कामना है। आज जन्माष्टमी का पावन दिन है और अभिभावक डॉ रामेश्वर उरॉंव की मौजूदगी में मैं पदभार ग्रहण कर रहा हूॅं। अब झारखण्ड में 20 सालों से उदास चेहरे पर पार्टी मुस्कान लाने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने लगातार डॉ रामेश्वर उराँव जी के निर्देश पर कार्य किया है, अध्यक्ष जी जब भी पार्टी का बड़ा निर्णय होता था मुझसे चर्चा करते थे। आगे भी मैं मार्गदर्शन लेता रहूँगा। इन्होंने मुझे 20 सूत्री का फार्मूला बनाने की जिम्मेवारी दी थी मैने इसे पूरा किया। अब गठन की प्रक्रिया भी जल्दी पूरी कर ली जाएगी।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को अक्षरशः लागू करवाया जाएगा, रोजगार के मुद्दे पर हमारी सरकार गंभीर है, कोरोना काल में ज़िंदगी बचाने की जिम्मेवारी प्राथमिकता में थी, वित्त एवं खाध आपूर्ती मंत्री डॉ रामेश्वर उरॉंव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के नेतृत्व में अच्छा कार्य हुआ।

मौके पर जमशेदपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चलकर नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर को शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सांगठनिक अनुभव वाले लोगों को जिम्मेदारी मिली है। नई टीम में युवा, ऊर्जा और अनुभव के समन्वय से कार्यकर्ताओं में उत्साह है, प्रभारी पूर्व अध्यक्ष एवं नेता विधायकदल के संसदीय अनुभव का लाभ भी नयी टीम को मिलेगा। पार्टी इनके नेतृत्व में नयी ऊंचाइयों को छुएगी।

नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के विश्वास पर पार्टी खरा उतरेगी। नयी टीम सभी को साथ लेकर कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ने का काम करेंगी ।

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : https://www.facebook.com/avnpostofficial

मौके पर उपस्थित कृषि मंत्री ने भी कहा कि आलाकमान के निर्देश को पूरा करने के लिए सरकार और संगठन साथ मिलकर काम करेगी । मेरी शुभकामनाएं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ है।

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव ने खुद राजेश ठाकुर को कुर्सी पर बिठाया। वहीं राजेश ठाकुर जी ने शाल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ देकर डॉ रामेश्वर उराँव के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम, राकेश सिन्हा, अग्रणी मोर्चा संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह, डॉ एम तौसीफ, कुमार राजा, राकेश किरण महतो, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव, केदार पासवान, महानगर ज़िला अध्यक्ष संजय पांडेय, उदयप्रताप सिंह मुन्ना, मदन मोहन शर्मा, सत्यनारायण सिंह, विजय चौबे, सलीम खान, निरंजन पासवान, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, दीपक ओझा, प्रिंस बट्ट, अज़हर पप्पू, वेदप्रकाश तिवारी, नीतीश सिन्हा, दिनेश लाल सिन्हा, सादाब खान, सलीम खान, जगदीश साहू, उमर खान, राजीव प्रकाश चौधरी सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के द्वारा भी पदभार के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।

This post has already been read 22535 times!

Sharing this

Related posts