मॉस्को। न्यूजीलैंड पुलिस ने क्राइस्टचर्च में 15 मार्च को दो मस्जिदों पर एक बंदूकधारी के हमले के बाद नियंत्रण में ली गयी मस्जिदों को शनिवार को स्थानीय समुदाय के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में कहा, “पुलिस ने आज मस्जिद अल नूर और लिनवुड मस्जिद को स्थानीय समुदाय के सुपुर्द कर दिया है। दोनों मस्जिदों और देश भर की मस्जिदों में सशस्त्र पुलिस तैनात रहेगी।” पुलिस ने बताया कि हमले के बाद मस्जिदों को बंद कर दिया गया था और इलाके की चारो ओर से घेराबंदी कर दी गयी थी। बाद में घेराबंदी कम कर दी गयी और इलाके की ओर जाने वाली सड़कों को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में एक बंदूकधारी ने हमला कर 50 लोगों की हत्या कर दी थी। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे।
This post has already been read 4993 times!