सरायकेला । झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई इलाके में हुए नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में 16 जवान घायल हो गए।सभी घायलों को जेबी चॉपर से रांची लाकर वहां के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर मुठभेड़ जारी है।
मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि घायल जवानों में तीन की हालत गंभीर है। बाकी के जवान खतरे से बाहर हैं। घायल जवानों में सीआर राणा, दुलाल दास, कालुश्वर उरांव, सतीश कुमार, सुनील कल्टिया, एमसीजी रॉय, कुलजीत सिंह, विक्रम, प्रदीव शर्मा, आर रहमान, साइनस और शंभू माला शामिल हैं। बाकी की पहचान की जा रही है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जवानों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न करने की हिदायत दी है। डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सांसद संजय सेठ आदि ने मेडिका अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल पूछा है।
उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादियों का सुप्रीमो नंबला केशवराव उर्फ बसवाराज झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए सरायकेला-खरसांवा के इलाके में बैठक कर चुका है। बसवाराज ने इसकी जिम्मेदारी 25 लाख के ईनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल को दी है। मिलिट्री कमीशन में अनल को प्रमोशन दिया गया है। अनल वर्तमान में 15 लाख के ईनामी महाराज प्रमाणिक व 10 लाख के ईनामी अमित मुंडा के साथ इलाके में कैंप कर रहा है।
This post has already been read 9716 times!