National : गर्मी से परेशान करोड़ों लोगों के लिए आई राहत भरी खबर

नई दिल्ली । पिछले एक पखवाड़े से भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए भारतीय मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह 10 जुलाई के आसपास कभी भी मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर जारी है।

इसे भी देखे : झारखंड सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला


मंगलवार सुबह से उन लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है, जो काम से घरों से बाहर निकले हैं। मौजूदा समय में देश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गई है। इसलिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में गर्मी का तापमान और बढ़ गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार बढ़ने जा रही है। कई दिनों तक हल्की बारिश होने के बाद सोमवार को दिल्ली में फिर उमस बढ़ गई। दिन भर तेज धूप रही और पसीने से लोगों का बुरा हाल रहा। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.5 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 40 से 62 फीसद रहा। दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो जाफरपुर में अधिकतम तापमान 40.1 और आयानगर में सर्वाधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 एवं 29 सेल्सियस रहने की संभावना है।

इसे भी देखे : कोरोना के तीसरी लहर की चर्चा के बीच बच्चों को सुरक्षित रखने को लेकर बनी रणनीति, समेत पांच ख़बरें…


मौसम विभाग की ओर से ट्वीट किया गया है- ‘मानसून अपडेट: भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रारूप आठ जुलाई से दक्षिण, पश्चिम तटीय और पूर्व मध्य भारत में बारिश संबंधी गतिविधियों की वापसी, वृद्धि का संकेत देते हैं। प्रारूप 12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौसम तंत्र बनने और उसके बाद सक्रिय मानसून चरण के शुरुआती संकेत भी दे रहे हैं।

This post has already been read 5742 times!

Sharing this

Related posts