राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने की शिकायतों की सुनवाई

मेदिनीनगर। नई दिल्ली राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने पलामू जिला प्रशासन के सहयोग से दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन में शुक्रवार को शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन किया। इसका उद्घाटन एनसीपीसीआर के सदस्य प्रगना परांडे, पलामू जिला उपायुक्त डा. शांतनु कुमार अग्रहरि, पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, नगर निगम के मेयर अरूणा शंकर, जिप अध्यक्ष प्रभा देवी एवं डीडीसी बिंदु माधव सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपायुक्त डा. अग्रहरि ने कहा कि प्रशासन बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। आज जो भी शिकायतें आयेंगी, उसपर सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी। एनसीपीसीआर की सदस्य प्रगना परांडे ने कहा कि आयोग द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुरूप शिकायतों की सुनवाई की जायेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि शिकायतों पर ईमानदारी से मंतव्य दें ताकि शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा हो सके और बच्चों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बाल विकास, बाल संरक्षण तथा उनकी शिकायतों का समाधान करना है। कैम्प में काफी संख्या में लगातार शिकायतकर्त्ता बच्चों व उनके सहयोगी संस्थाओं के सदस्य जमे रहे।

This post has already been read 7212 times!

Sharing this

Related posts