शोभन-बैसाखी से मिले मुकुल, कहा- सब कुछ ठीक है

कोलकाता (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में रहने के बावजूद कथित तौर पर नाराज चल रहे कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और बैसाखी बनर्जी के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय ने सोमवार देररात दिल्ली स्थित अपने आवास पर बैठक की। तीनों के बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक बातचीत हुई। इसकी जानकारी खुद मुकुल रॉय ने दी है। उन्होंने इस मुलाकात का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सोफे पर बैसाखी और शोभन बैठे हैं तथा दूसरे पर मुकुल रॉय। खबर है कि भाजपा से शोभन और वैशाखी की नाराजगी, उनकी शिकायतों और उनकी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई है। तीनों ने पार्टी की गतिविधियों को लेकर विस्तार से बातचीत की है। इस बारे में मुकुल ने बताया कि पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर वह दोनों से मिले। मुकुल ने कहा कि जब वह दिल्ली पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शोभन और बैसाखी भी यहीं पर हैं इसलिए उन्हें अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया। इस दौरान राजनीतिक भविष्य पर उनकी चर्चा चली। उन्होंने दावा किया कि मीडिया में बैसाखी और शोभन की नाराजगी से संबंधित जो खबरें चल रही हैं वह निराधार हैं। मुकुल रॉय ने कहा कि जबसे उन्होंने राजनीति की शुरुआत की है तब से उनकी गाढ़ी दोस्ती शोभन चटर्जी से रही है। तीनों के बीच इनके भूतकाल वर्तमान और भविष्य पर बातचीत हुई है। शोभन और बैसाखी की भाजपा से नाराजगी के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए मुकुल ने कहा कि फिलहाल दोनों भाजपा में हैं और किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है। हालांकि दोनों के भाजपा में बने रहने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा यह सबके सामने रहेगा, इसे पहले से नहीं कहा जा सकता लेकिन अभी सब कुछ ठीक है। वहीं जारी वीडियो में बैसाखी ने कहा कि वह शोभन चटर्जी के साथ यहां रात्रि भोज पर आई थीं। तीनों के बीच प्रत्येक मुद्दे पर बातचीत हुई है। सब कुछ ठीक है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता के पूर्व मेयर ने गत 14 अगस्त को दिल्ली में बैसाखी बनर्जी के साथ भाजपा की सदस्यता ली थी। इसके बाद कोलकाता भाजपा द्वारा शोभन के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बैसाखी को आमंत्रित नहीं करने को लेकर दोनों पार्टी से नाराज थे। इसे लेकर पिछले सप्ताह उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के साथ बैठक की थी और इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। अब जबकि मुकुल रॉय ने दोनों से मुलाकात की है तो यह देखना होगा कि दोनों अब पार्टी छोड़ते हैं या बने रहते हैं।

This post has already been read 8709 times!

Sharing this

Related posts