सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी की मृतकों के परिजनों को नौकरी देने की मांग

भोपाल। खटलापुरा नाव हादसे के बाद राजनीति और नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बाद अब सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी मृतकों के एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। सांसद साध्वी प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जिस तरह से राहत राशि की घोषणा कर रही है, उससे लग रहा है कि वह मृतकों की जान की कीमत सब्जी-भाजी की तरह लगा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सब बंद करके सभी मृतकों के एक-एक परिजन को सरकार नौकरी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर मृतक गरीब परिवारों के हैं और उनके न रहने से कई परिवारों का जीने का सहारा ही छिन गया है। ऐसे में उन्हें आजीविका का साधन उपलब्ध कराना जरूरी है। सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस और प्रशासन कुछ भी कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन दोषियों पर तो कार्रवाई कर नहीं रहे, जिन नाविकों ने हादसे के समय लोगों की जान बचाई, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

This post has already been read 26296 times!

Sharing this

Related posts