मोगादिशु । सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के एक व्यस्त इलाके में शनिवार को एक कार बम विस्फोट में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने एएफपी को बताया, ‘‘विस्फोट विनाशकारी था और मैं 20 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि कर सकता हूं, कई लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है।
विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी अहमद मोआलीम वारसेम ने कहा, ‘‘मैंने 22 शवों की गिनती की है, उनमें से सभी आम नागरिक हैं और तीस से अधिक लोग घायल हैं। यह काला दिन है।’’ यह विस्फोट बेहद व्यस्त यातायात वाले इलाके में हुआ, जहां एक सुरक्षा जांच चौकी और कराधान कार्यालय है। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मुहिबो अहमद ने कहा, ‘‘यह एक विनाशकारी घटना है क्योंकि बसों में छात्रों सहित कई लोग थे जो विस्फोट के समय इलाके से गुजर रहे थे।’’ हालांकि अल-कायदा से जुड़ा अल-शबाब समूह अक्सर ऐसे हमले करते रहता है।
This post has already been read 6544 times!