आज से 9 सितम्बर तक चलेगा झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र

कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ-साथ कई बिल पास होंगे

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हुई. इस बार सत्र के दौरान 5 कार्यदिवस होंगे. सदन में अनुपूरक बजट समेत कई विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र की शुरुआत करते हुए स्पीकर ने सभी सदस्यों को संबोधित किया. सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

और पढ़ें : विभागीय उदासीनता को खत्म कर औद्योगीकरण का रास्ता खोलें : चैंबर

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन गुफ्तगू करते दिखे. सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए स्पीकर ने सदस्यों को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने शोक प्रस्ताव पढ़कर पिछले सत्र से अब तक जिन खास शख्सियतों का निधन हुआ है, उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शोक प्रकाश पढ़कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी.

सीएम के बाद संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी.झारखंड विधानसभा का मानसून सत्रमुख्य विपक्षी दल भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने शोक प्रकाश पढ़ना शुरु किया तो भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बतौर नेता प्रतिपक्ष बोलने देना चाहिए.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : YouTube

मानसून सत्र प्रारंभ होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पुष्पगुच्छ भेंट किया.इस बार मानसून सत्र 5 दिवसीय है. जिसमें 6 सितंबर को साल 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. उसके बाद उस पर एक दिन चर्चा होगी. सत्र के दौरान मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होगा. 9 सितंबर को सत्र सम्पन्न होगा. वहीं कई अहम विषय पर विशेष चर्चा भी हो सकती है।

This post has already been read 19979 times!

Sharing this

Related posts